अमरोहा, दिसम्बर 6 -- अलीगढ़ मार्ग पर शुक्रवार शाम सामने से आ रहे गन्ना लदे ट्रक से बचाने के दौरान शीरा लदा टैंकर पलट गया। टैंकर की चपेट में आकर हाईटेंशन लाइन के दो पोल भी टूट गए। हादसे में टैंकर चालक घायल हुआ है जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद सड़क पर काफी दूर तक फैला शीरा लूटने के लिए ग्रामीणों में होड़ मच गई। अभी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक संभल जनपद के रजपुरा शुगर मिल से बिजनौर के धामपुर जा रहा शीरे से भरा टैंकर शुक्रवार देर शाम जैसे ही अलीगढ़ मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के कालका वाली डगरौली गांव के निकट पहुंचा कि सामने से आ रहे गन्ना लदे ट्रक को बचाने के चक्कर में बिजली के दो पोल तोड़ते हुए सड़क पर पलट गया। गनीमत रही कि इस दौरान बिजली आपूर्ति जारी नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर...