बिजनौर, जनवरी 24 -- नगर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से होकर गिजरने वाले ट्रक आम जनता के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। शनिवार को एक कार में सवार एक परिवार के सदस्य बाल बाल बचे। शनिवार अपरान्ह क्षेत्र के गांव मुस्सेपुर निवासी अभिषेक त्यागी अपने बच्चों व परिवार सहित कार से नूरपुर से अपने गांव जा रहे थे। स्योहारा रोड पर चामुंडा देवी स्थल के सामने पीछे से आ रहे एक गन्ने के ट्रक ने कार को अपने साथ लगभग 15 मीटर तक घसीट लिया। ट्रक के साथ साथ कार खिंचती देख प्रत्यक्षदर्शियों ने शोर मचाया तथा कार में बैठे अभिषेक के परिवारजनों की चीख दूर तक सुनाई दी। शोर मचाने पर चालक को रोककर प्रत्यक्षदाशियो ने पुलिस को सूचित किया। इसी बीच ट्रक चालक द्वार कार की क्षतिपूर्ति के वायदे पर पीड़ित कर चालक ट्रक चालक अपने गंतव्य को चले गये। विगत वर्ष भी बीच सड़क पर पलटे थे तीन ट्रक ...