कुशीनगर, नवम्बर 20 -- बरवा रतनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। चीनी मिलों में गन्ना का पेराई सत्र शुरू हो गया है, जहां गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्रालियां पहुंचने लगी हैं। उन ट्रालियों में अधिकतर के पीछे लाल रंग की रेडियम पट्टी या लाइट न लगे होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। घना कोहरा पड़ने पर खतरा और बढ़ जाएगा। गन्ना का पेराई सत्र शुरू हो चुका है। पिपराइच, रामकोला, ढाढ़ा, सिसवा बाजार, खड्डा आदि चीनी मिलों के क्रय केंद्र से गन्ना लदे ओवरलोड वाहनों से गन्ना की ढुलाई होने लगी है। इनमें ज्यादातर ट्रैक्टर के साथ बड़े-बड़े ट्राला का उपयोग किया जा रहा है। क्षेत्र में सुबह-शाम कोहरा गिरने से वाहन स्पष्ट रूप से नहीं दिख रहे, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। इसके अलावा मुख्य सड़क और संपर्क मार्गों में कई जगह ढीले व नीचे तक झूलते तारों के इन गन्ना लदे व...