बागपत, जनवरी 13 -- रमाला। कासिमपुर खेड़ी गांव में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में एक मासूम बच्चे की जान चली गई। गांव की गली में साइकिल चलाते समय गन्ने से लदी ट्रैक्टर-बुग्गी की चपेट में आने से बच्चा पहिये के नीचे आ गया और कुचलकर उसकी मौत हो गई। परिजनों ने किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई नहीं कराई। गमगीन माहौल में बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया। कासिमपुर खेड़ी गांव निवासी सात वर्षीय शौर्य पुत्र अंकुश, दोपहर करीब 12 बजे साइकिल लेकर घर से कुछ दूरी पर गली में घूम रहा था। इसी दौरान वह रमाला शुगर मिल की ओर जा रही गन्ने से लदी ट्रैक्टर-बुग्गी से बाहर निकले गन्नों से टकरा गया। संतुलन बिगड़ने से वह बुग्गी के पहिये के नीचे आ गया और पहिया उसके ऊपर से उतर गया। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गांव का ही रहने वाला ट्रैक्टर चालक, घायल अ...