पीलीभीत, नवम्बर 13 -- पीलीभीत। ओवरहाईट गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने अनियंत्रित होकर पहले मकान की दीवार तोड़ी। इसके बाद बिजली का खंभा तोड़ दिया। जिससे बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद एकत्र लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़कर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लिया। पुलिस ने समझाबुझाकर आक्रोशित लोगों को शांत किया। मंगलवार रात कोतवाली क्षेत्र के खकरा पुलिस चौकी की ओर से गन्ना लदी ओवर हाइट ट्रैक्टर ट्राली मोहल्ला भूरेखां की ओर से होती हुई नकटादाना चौराहा की ओर जा रही थी। जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली मोहल्ला भूरेखां में पहुंची, तभी चालक ट्रैक्टर से अपना नियंत्रण खो बैठा। ट्रैक्टर ने मोहल्ला के ही नदीम पुत्र फारूख खां के घर की दीवार तोड़ दी। इसके बाद बिजली का खंभा भी तोड़ द...