अमरोहा, नवम्बर 28 -- अमरोहा। मौसम में सुबह-शाम बढ़ते कोहरे के बीच परिवहन विभाग का ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। एआरटीओ प्रवर्तन महेश शर्मा के नेतृत्व में विभागीय टीम ने गुरुवार को नेशनल हाईवे पर गन्ना लदे ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। हाईवे पर गन्ना लादकर जा रही दो ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली को एआरटीओ ने पकड़कर मौके पर ही चालान किया। एआरटीओ ने बताया कि आजकल मौसम में कोहरा बढ़ रहा है। पेराई सत्र में ओवरलोड वाहनों से हादसों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया। लोग मानकों के खिलाफ बड़ी ट्रालियां बनवाकर गन्ना ढो रहे हैं। ऐसे वाहन स्वामियों को पिछले साल भी चेतावनी दी गई थी। इसके बावजूद इस बार के गन्ना सीजन में फिर से ओवरलोडिंग की जा रही है। ऐसे वाहनों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जएगी। विभागीय अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन...