मुजफ्फर नगर, अप्रैल 7 -- सोमवार को जीटी रोड पर मंडी के समीप गन्ना लदा ट्रक सवारी वाहन पर पलट गया। हादसे में ट्रक के नीचे दबने से 70 वर्षीय वृद्धा सहित दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर गंभीर हालत के चलते पांच घायलों को रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है। नोएडा सेक्टर पांच निवासी दीपक सोमवार की दोपहर दो बजे घर से अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ मैजिक गाड़ी से रतनपुरी थाना क्षेत्र के कितास गांव में जाने के लिए निकला। दीपक अपने चार साल के बेटे गोलू का मुंडन कराने जा रहा था। खतौली में मंडी के समीप पहुंचने पर मैजिक चालक ने गाड़ी को साइड में लगाकर चाय बोलने चला गया। इसी दौरान बुढ़ाना रोड की ओर से जीटी रोड पर चल रहे गन्ने से भरा ट...