मेरठ, अक्टूबर 30 -- गन्ना रेट बढ़ोतरी ने जहां गन्ने में मिठास भर दी है। वहीं गन्ना उत्पादन लागत बढ़ोतरी से जूझ रहे गन्ना किसानों को काफी राहत मिली है। किसानों के साथ ही जहां भाजपा और उसके सहयोगी रालोद ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। वहीं किसान संगठनों के साथ ही विपक्ष ने इसे नाकाफी बताया है। प्रदेश सरकार ने पेराई सत्र 2025-26 के लिए अगेती प्रजाति के लिए 400 रुपये प्रति कुंतल, सामान्य प्रजाति के लिए 390 रुपये प्रति कुंतल और अस्वीकृत प्रजातियों के लिए 385 रुपये प्रति कुंतल तय किया है। पिछले रेट के मुकाबले 30 रुपये प्रति कुंतल की वृद्धि से किसानों के लिए गन्ना और ज्यादा मीठा हो गया है। गांव जिटौली निवासी किसान एवं रालोद नेता मनोज जिटौली ने रेट बढ़ोतरी का स्वागत करते हुए कहा कि इससे गन्ना उत्पादन लागत की भरपाई होगी। जाट महासभा के युवा...