मेरठ, फरवरी 17 -- मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता गन्ना रेट घोषित नहीं किए जाने से गन्ना किसानों में भारी रोष है। भारतीय किसान यूनियन आज मुजफ्फरनगर में गन्ना रेट घोषित करने, गन्ना बकाया भुगतान, बिजली अधिकारियों का खराब व्यवहार और लेखपालों की तानाशाही आदि को लेकर किसान पंचायत करने जा रही है। किसान पंचायत में मुजफ्फरनगर समेत कई जनपदों के भाकियू कार्यकर्ता और किसान भाग लेंगे। मेरठ से भी बड़ी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता व किसान भाग लेने जाएंगे। आधे से ज्यादा गन्ना पेराई सत्र गुजर जाने के बाद भी गन्ना रेट घोषित नहीं किया जा सका है। इससे किसान न केवल मायूस है बल्कि रोष भी है। छपरौली में हुए चौ. अजित सिंह की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में भी गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं हो सकी। किसानों को इस कार्यक्रम में गन्ना रेट घोषित होने की उम्मीद थी। कार्यक्रम में किसा...