पीलीभीत, मई 6 -- पूर्व ब्लाक प्रमुख के भाई के निधन के बाद आयोजित ब्रह्म भोज में शामिल होने पहुंचे गन्ना राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने परिजनों से संवेदना जताई। अमरिया में पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रवण दत्त सिंह के भाई सर्वदत्त सिंह के निधन के बाद सोमवार को गन्ना विकास एवं चीनी मिले राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने गजरौला फॉर्म स्थित उनके निवास पर पहुंचे कर दिवंगत को नमन किया। अमरिया ब्लॉक प्रमुख श्याम सिंह, चमकौर सिंह समेत पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रवण दत्त सिंह के परिजन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...