पीलीभीत, सितम्बर 19 -- पीलीभीत। पिछले दिनों शहर में हुई जलभराव की समस्या को लेकर राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने वृहद कार्ययोजना बनाए जाने की जरूरत बताते हुए डीएम ज्ञानेंद्र सिंह को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि जल निकासी की उचित व्यवस्था रहें। ताकि नगर पालिका की तरफ से बनाए गए नालों से उचित निकासी व्यवस्था न होने पर पकड़िया नौगवां नगर पंचायत के क्षेत्र में परेशानियां न हों। पिछले दिनों ओम लॉन के पास डीएम के साथ शहर में जलभराव की समस्या को बरसात में भ्रमण कर देख चुके राज्यमंत्री ने डीएम को पत्र लिखा है। कहा कि जल प्रवाह और उचित निकासी को लेकर समुचित प्लानिंग की जरूरत है। जिससे नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों को असुविधा न हो। लिखा कि बरसात के समय नालों से जल निकासी नही होने के कारण शहर की अशोक कालोनी, वल्लभ नगर कालोनी, मंडी परिषद सहित शहर ...