पीलीभीत, सितम्बर 1 -- शहर में लगातार हो रही बारिश के बाद बीच कृष्ण विहार कॉलोनी में भारी जलभराव को लेकर कॉलोनीवासियों का आक्रोश फूट पड़ा। कॉलोनीवासियों ने पानी निकासी के इंतजाम न होने और नगर पालिका पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए ओमलॉन तिराहे पर जाम लगा दिया। बारिश के दौरान लगे जाम से कुछ देर के लिए माहौल गरमा गया। सूचना मिलने पर राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार मौके पर पहुंचे। इसके बाद डीएम, एडीएम और सीओ सिटी को बुलाया। राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार और डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने आक्रोशित लोगों को बमुश्किल समझाकर समस्या का निदान कराने का भरोसा देकर जाम खुलवाया। बाद में नगर पालिका ईओ को बुलाकर डीएम ने कॉलोनी से पानी निकासी की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के कृष्णबिहार कॉलोनी के दर्जनों लोग ओमलॉन...