पीलीभीत, दिसम्बर 16 -- पीलीभीत। गन्ना विकास और चीनी मिलें राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने औद्योगिक हब भरा पचपेड़ा में चल रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डीएम को निर्माण कार्यो की जांच के लिए टीम का गठन करने के निर्देश दिए। प्रति सप्ताह जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने एसडीएम अमरिया को निर्देश दिये जिन लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है। उनसे भूमि को शीघ्र कब्जा मुक्त कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि राजेश चौधरी को सड़कों की गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अमरिया, अधिशासी लोनिवि, सीओ एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारी/कर्मचार...