पीलीभीत, जून 16 -- ललित हरि राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के ऑडिटोरियम में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग सप्ताह का शुभारंभ किया गया। योग के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि गन्ना विकास एवं चीनी मिलें राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने दीप प्रज्वलित कर योग सप्ताह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार और विशिष्ट अतिथि डीएम ज्ञानेंद्र सिंह रहे। कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने जनपद में व्यापक रूप से योग कार्यक्रम आयोजित करने और 21 जून को समस्त जनपदवासियों को गांधी स्टेडियम में शामिल होने का आह्वाहन किया। डीएम ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में योग दिवस कार्यक्रम में पहुंचकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि रोजाना योग करने से मानसिक तनाव कम होता है। मन प्रसन्न रहता है और हम...