लखीमपुरखीरी, जुलाई 17 -- लखीमपुर। थाना हैदराबाद क्षेत्र के गांव अशर्फीगंज निवासी एक युवक बुधवार की शाम गन्ने के खेत में दवा का छिड़काव करने गया था। वापस लौटने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग तुरंत सीएचसी लेकर गए। जहां डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। थाना हैदराबाद क्षेत्र के गांव अशर्फीगंज गांव में रहने वाले 25 वर्षीस नीरज बुधवार की शाम गन्ने के खेत दवा का छिड़काव करने गया था। बताते हैं कि दवा का छिड़काव करने के बाद नीरज जब घर वापस लौटा तो वह बेहोशी की हालत में जमीन पर गिर पड़ा। यह देखकर परिजनों में अफरातफरी मच गई। तुरंत नीरज को गोला सीएचसी ले जाया गया। सीएचसी में डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला असपताल रेफर कर दिया। परिवार के लोग बताते हैं कि जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाते समय ...