बाराबंकी, दिसम्बर 22 -- बाराबंकी। बलरामपुर चीनी मिल्स लि. इकाई हैदरगढ़ में गन्ना फसल में ड्रिप सिंचाई के प्रयोग से आय में वृद्धि करने विषयक एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जैन इरिगेशन के वैज्ञानिक विजय एस माली ने गन्ना फसल में ड्रिप सिंचाई के लाभ व ड्रिप सिंचाई लगाने की विधि के विषय में विस्तृत व व्यावहारिक जानकारी प्रस्तुत की गई। गोष्ठी में शामिल 12 किसानों ने ड्रिप सिंचाई लगाने के लिए सहमति व्यक्त की। जिला गन्ना अधिकारी डॉ दुष्यन्त कुमार ने किसानों से अपील की कि जिला में गन्ना फसल के क्षेत्रफल में वृद्धि की असीम संभावनाएं हैं। गन्ना में टपक सिंचाई की योजना के विषय में 80 से 90 प्रतिशत अनुदान के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केवल गन्ना फसल का उत्पादन करके किसान लगभग 1.5 लाख प्रति हेक्टेयर, किन्तु गन्ना के साथ सह फसल व ड्र...