काशीपुर, जनवरी 29 -- जसपुर। भारतीय किसान यूनियन ने मासिक पंचायत कर सीएम को भेजी अपनी सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। बुधवार को नादेही चीनी मिल गेस्ट हाउस में हुई पंचायत में सदस्यों ने किसानों की समस्याओं पर चर्चा की। इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा कि सात नवंबर के बाद किसानों के खरीदे हुए धान का मूल्य का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि गन्ने का आधा सीजन निकल चुका है। लेकिन सरकार ने अभी तक गन्ने का खरीद मूल्य घोषित नहीं किया है। उन्होंने गन्ने का मूल्य 500 रुपए प्रति कुंतल किए जाने की मांग की। एनपी खाद का बढ़ाया मूल्य वापस लिया जाए। उन्होंने कहा बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का भाकियू विरोध करती है। जिला ऊधम सिंह नगर में जसपुर काशीपुर बाजपुर में समर धान पर रोक लगाई गई है। उसे वापस लिया जा...