बदायूं, अक्टूबर 30 -- बदायूं, संवाददाता। योगी सरकार ने गन्ना मूल्य में वृद्धि कर किसानों को खुश करने का काम किया है। गन्ना मूल्य वृद्धि से जिले के करीब 32 हजार किसानों को लाभ मिलेगा। ये वह किसान हैं जो गन्ना क्रय केंद्रों के माध्यम से चीनी मिलों को गन्ना सप्लाई करते हैं। गन्ना मूल्य में वृद्धि के ऐलान के बाद किसान जमकर योगी सरकार की प्रशंसा कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना मूल्य में 30 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है, जिससे अब अगेती गन्ना प्रजाति का मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल और सामान्य प्रजाति का मूल्य 390 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। इस वृद्धि से गन्ना किसानों को तो लाभ होगा ही, वहीं जिले की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। योगी सरकार द्वारा चौथी बार की गयी गन्ना मूल्य में वृद्धि किसानों के प्रति सरकार की अटूट प्रतिबद्धता ...