बागपत, अक्टूबर 29 -- योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों को बड़ी राहत देते हुए गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। अब प्रदेश में अगैती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल तथा सामान्य प्रजाति का मूल्य 390 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। सरकार के इस फैसले से किसानों में जबरदस्त उत्साह है और उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद व्यक्त किया है। ---- बोले किसान- यह कदम किसानों की आय बढ़ाने और गन्ना उद्योग को सशक्त करने वाला है। योगी सरकार ने किसानों की मेहनत का सम्मान किया है। यह फैसला किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने में अहम भूमिका निभाएगा। मुनेश बरवाला, किसान नेता --- बढ़े हुए मूल्य से किसान को अपनी लागत पर बेहतर लाभ मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि समय पर भुगतान होने से किसानों को और राहत ...