बलिया, फरवरी 19 -- बलिया, संवाददाता। प्रदेश कैबिनेट की ओर से सोमवार को गन्ना मूल्य में बढ़ोत्तरी नहीं किये जाने से जिले के गन्ना किसान मायूस हैं। उन्होंने गन्ना का उचित मूल्य निर्धारण करने और किसानों का भुगतान तत्काल करने की मांग की है। किसान कल्याण संघ ने सरकार पर चीनी मिल संघ के दबाव में निर्णय लेने का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी भी दी है। गन्ना विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में 673 किसानों ने कुल 1013 हेक्टेयर में गन्ना की खेती की है। जिले की सहकारी चीनी मिल बंद होने से किसानों को अपना ईख देवरिया और मऊ जिले में भेजना पड़ता है, जिसके कारण न तो समय से तौल होता है और न ही भुगतान। किसानों की मानें तो किसी जमाने में जिले के किसान मॉरीशस, फिजी, टोबैको, त्रिनिनाद आदि देशों में गन्ना की खेती कर अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान किये थे। सरक...