सहारनपुर, अक्टूबर 31 -- दिल्ली रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय लोक दल की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सक्रिय सदस्यता अभियान के समापन समारोह को धूमधाम से मनाया गया। बैठक में गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी का स्वागत करते हुए इसे किसानों के हित में उठाया गया ऐतिहासिक कदम बताया गया। बैठक को संबोधित करते हुए बताया गया कि सदस्यता अभिचान 14 अप्रैल, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती से प्रारंभ हुआ था और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर समापन हो रहा है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष शाहजमा खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में Rs.30 की ऐतिहासिक वृद्धि कराकर माननीय जयंत चौधरी ने किसानों के हित में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय दर्शाता है कि जयंत चौधरी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ...