शामली, फरवरी 23 -- सहकारी गन्ना विकास प्रबंध समिति की बैठक कार्यालय सहकारी गन्ना विकास समिति लि., थानाभवन में चेयरमैन राजेश सिंह मुखिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में चीनी मिल थानाभवन द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान की धीमी प्रगति पर रोष व्यक्त किया गया। इस दौरान गन्ना विकास प्रबंध समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि चीनी मिल थानाभवन अविलम्ब गन्ना मूल्य भुगतान में सुधार करें अन्यथा कि स्थिति में गन्ना समिति द्वारा चीनी मिल प्रबंधन के विरूद्ध विधिक कार्यवाही किया जायेगा। जिसके लिए समिति सचिव को अधिकृत किया गया। समिति चेयरमैन राजेश सिंह मुखियाने बताया कि समिति में बैठक के उपरान्त चेयरमैन एवं डायरेक्टर गणों की चीनी मिल थानाभवन में मिल के यूनिट हेड के साथ तत्काल भुगतान किये जाने के लिए भी एक बैठक की गई। जिसमें गन्ना मूल्य भुगतान अविलम्ब कराने प...