मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैट ग्रुप के पदाधिकारियों ने गन्ना मूल्य का भुगतान जल्द से जल्द कराने की मांग उठाई। इस दौरान उन्होंने अनेकों मांगों को लेकर एसडीएम बिलारी को ज्ञापन दिया। भाकियू नेताओं ने बिलारी ब्लॉक में भ्रष्टाचार को लेकर अनिश्चितकालीन धरना - प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी। बुधवार को किसानों ने तहसील पहुंचकर कहा कि चीनी मिल पर 30 करोड रुपए भुगतान है, उसे शीघ्र कराया जाए, वहीं जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की सीमा तय किए जाने की मांग की। इसके साथ ही सड़कों के गड्ढे भरने, धान क्रय क्रेद्रों पर तौल शीघ्र शुरू किए जाने और गांव में मच्छरों के प्रकोप से निजात को कीटनाशक दवा का छिड़काव कराने की पुरजोर मांग की। इसके साथ ही तहसील क्षेत्र में आवारा पशु व बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। इस दौरान तहसील अध्यक्...