सहारनपुर, दिसम्बर 17 -- सहारनपुर जिले में गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर इस साल भी हालात अच्छे नहीं लग रहे हैं। नियमों के अनुसार पेराई के 14 दिन के भीतर किसानों को भुगतान किया जाना चाहिए, लेकिन शेरमऊ उत्तम चीनी मिल को छोड़कर जिले की कोई भी चीनी मिल इस मानक पर खरी नहीं उतर पा रही है जिसने आर्थिकी को लेकर हजारों गन्ना किसानों के माथे पर बल डाल दिए हैं। विभागीय आंकड़ों पर नजर डालें तो जिले की चीनी मिलों ने अब तक करीब 550 करोड़ रुपये मूल्य के गन्ने की पेराई कर ली है, जबकि इसके सापेक्ष किसानों को केवल 259 करोड़ रुपये का ही भुगतान किया गया है। 14 दिन के हिसाब से देखें तो भी 350 करोड़ रुपए बैठते हैं। देवबंद स्थित त्रिवेणी चीनी मिल, दया शुगर मिल गागलहेड़ी और वेव शुगर मिल बिड़वी भी भुगतान में पीछे चल रही हैं। इसके अलावा नानौता और सरसावा की सहकारी चीनी...