मुरादाबाद, अगस्त 25 -- मुरादाबाद। भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा के सदस्यों ने गन्ना मूल्य भुगतान की सुस्ती और बिजली बिलों की असमानता को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया। राणा चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। इस संबंध में किसानों ने अपर जिलाधिकारी और थाना प्रभारी मझोला को ज्ञापन सौंपा। संगठन के जिलाध्यक्ष रोहित देवल, जिला उपाध्यक्ष हरिनंदन सिंह, मोरध्वज सिंह, नरेश कुमार, नन्हे हुसैन, मुकर्रम, अरुण ठाकुर की अगुवाई में संगठन के सदस्य कलक्ट्रेट पहुंचे। गेट के बाहर मांगों के समर्थन में नारे लगाए। गन्ना मूल्य के सुस्त भुगतान के मुद्दे पर एडीएम प्रशासन गुलाब चंद से अपनी मौखिक बात रखी। किसानों की समस्याओं के प्रति अधिकारियों के व्यवहार की शिकायत की। ज्ञापन में बताया कि किसानों के कनेक्शन के बिल असीमित आ रहे हैं। बिजली के तार और खंभे पुराने...