बागपत, मई 16 -- बागपत के जिला गन्ना कार्यालय में गुरुवार को चीनी मिलों के प्रतिनिधियों के साथ डीसीओ ने बैठक की। जिसमें किसानों को उनके गन्ने का बकाया भुगतान समयबद्ध व ठोस कार्ययोजना की समीक्षा की गई। जिला गन्ना अधिकारी अमर प्रताप सिंह ने बताया कि पेराई सत्र 2024-25 के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति समेत सभी विषयों की समीक्षा की गई। जनपद की डिफाल्टर मलकपुर शुगर मिल को भुगतान को लेकर हड़काया। अन्य स्रोतों से मिलाकर 470 करोड़ रुपए का भुगतान को लेकर निर्देश दिए गए। वहीं दी बागपत को-ऑपरेटिव शुगर मिल पर 32 करोड़ व रमाला शुगर मिल में 94 करोड रुपए बकाए का जल्द ही भुगतान करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सचिव अनिल कुमार, बागपत सीसीओ राजदीप बालियान, रमाला सीसीओ रामसेवक यादव व मलकपुर शुगर मिल के प्रतिनिधि विजय कुमार जैन शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान...