बुलंदशहर, नवम्बर 7 -- गन्ने का भाव 400 रुपए घोषित होने पर रालोद के पदाधिकारी वरिष्ठ नेता डॉ. कुंवरवीर सिंह के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी से मिले और जनपद का गन्ना उन्हें भेंट किया। जयंत चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्णय से प्रदेश के लाखों गन्ना किसानों के चेहरे पर गन्ने की मिठास जैसी खुशहाली आई है। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि योगी सरकार ने जयंत चौधरी के आग्रह पर किसानों की ज्वलंत मांग को देखते हुए गन्ने का भाव 400 करके किसानों के दिल पर राज करने का काम किया है। सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा कि योगी सरकार ने जयंत चौधरी के अथक प्रयास से गन्ने के भाव 400 रुपए करने पर किसान बरादरी बहुत खुश है। वरिष्ठ रालोद नेता जिला संयोजक डॉ कुंवरवीर सिंह ने कहा कि जयंत चौधरी के अथक प्रयासों और गन्ना किसानों की मांग को प्रदेश सरका...