लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 29 -- योगी सरकार ने गन्ने के समर्थन मूल्य में 30 रुपये प्रति कुंतल की वृद्धि की घोषणा की है। इससे कुछ किसानों ने संतोष जताया है लेकिन ज्यादातर किसान नेताओं का कहना है कि गन्ना का मूल्य 450 से 500 रुपए प्रति कुन्तल किया जाए। महंगाई और बढ़ती लागत को देखते हुए यह बढ़ोतरी बेहद कम है। किसान नेताओं का कहना है कि खाद, डीजल, बीज सहित आदि की मांगाई को देखते हुए किसानों को गन्ना का रेट और बढ़ने की उम्मीद थी। वहीं किसानों ने गन्ना मूल्य का भुगतान भी समय पर कराने की मांग की है। बोले किसान नेता किसानो की उम्मीदें रहीं अधूरी -भाकियू नेता अमन संधू ने सरकार का कदम स्वागत योग्य बताया है, पर साथ यह भी कहा कि किसानों की उम्मीदें अधूरी रह गईं। उन्होंने कहा कि गन्ने का मूल्य 400 प्रति कुंतल तय किए जाने का फैसला सकारात्मक जरूर है, लेकिन कि...