बागपत, फरवरी 14 -- छपरौली में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे चौधरी अजीत सिंह की प्रतिमा का अनावरण प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए जाने से किसान खुश हैं, लेकिन गन्ना मूल्य की घोषणा न होने से वे निराश भी नजर आए। किसानों को उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री सभा में बढ़े हुए गन्ना मूल्य की घोषणा अवश्य करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। किसानों की मिली-जुली प्रतिक्रिया- किसान गजेन्द्र का कहना है कि केंद्र और प्रदेश की एनडीए सरकार किसानों और मजदूरों के हित में काम कर रही है और प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जा रही है। हालांकि, उन्हें उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री सभा में गन्ना मूल्य वृद्धि की घोषणा करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। किसान ब्रहमपाल ने मुख्यमंत्री द्वारा बकाया गन्ना भुगतान न करने वाली चीनी मिलों पर सरकारी ...