मुरादाबाद, मई 16 -- भाकियू अराजनैतिक के अनेकों पदाधिकारी तहसील पहुंचे। जहां गन्ना मूल्य भुगतान सहित कई मांगों को लेकर एसडीएम विनय कुमार सिंह को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग उठाई। कहा कि 24 तक भुगतान न हुआ तहसील पर अनिश्चतकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। शुक्रवार को तहसील पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन देकर कहा कि बिलारी की लक्ष्मी शुगर मिल पर किसानों का 65 करोड रुपए गन्ने का बकाया मूल्य है। किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। किसानों ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर गन्ना मूल्य भुगतान नहीं दिया जाता तो 24 मई से तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा खतौनियों में नाम व हिस्से गलत होने के मामले में उन्हें ठीक करने के लिए कैंप लगाने की मांग उठाई गई, इसके साथ ही गांव में ट्यूबवेल की लाइन अलग करने ...