फतेहपुर, जनवरी 3 -- फतेहपुर, संवाददाता भाकियू (अरा) के प्रतिनिधि मंडल को दिए गए आश्वासन के बावजूद गन्ना मूल्य का निर्धारण न किए जाने पर किसानों ने नाराजगी जताई। कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए किसानों ने आवाज बुलंद की। नेताओं ने सीएम को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की। जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने बताया कि गन्ना पेराई सत्र 2023-24 हेतु राज्य परामर्शी मूल्य अभी तक तय नहीं किया गया है। जबकि पूर्व में मूल्य तय करने में में इतना विलंब किसी भी सत्र में नहीं किया गया। हवाला देते हुए कहा कि पूर्व में भिाकयू (अरा) के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान गन्ना मूल्य में वृद्धि किए जाने का आश्वासन भी दिया गया था। वहीं बड़े मंचों पर भी गन्ने के मूल्य में वृद्धि कर मूल्य घोषित करने की बात कही जाती रहती है। बताया कि प...