बरेली, दिसम्बर 6 -- नवाबगंज। क्षेत्र का गन्ना उत्तराखंड ले जा रहे माफिया की गन्ने से भरी ट्राली पकड़े जाने के बाद गन्ना समिति के सचिव ने उसके खिलाफ थाना हाफिजगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं पकड़े गए गन्ने को द्वारिकेश चीनी मिल भेज दिया गया। गन्ना समिति की सचिव मेघा जोशी तीन दिसंबर को क्षेत्र भ्रमण कर रहे थी। इस दौरान उन्हें पृथ्वीपुर नवदिया गांव में लगे गन्ना क्रय केंद्र के पास गन्ने से भरा एक ट्राला दिखाई दिया, जो कि उत्तराखंड ले जाया जा रहा था। उन्होंने गन्ना ले जा रहे विकास निवासी पृथ्वीपुर नवदिया से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और ट्रैक्टर लेकर भाग गया। इस पर उन्होंने ट्राला कर उसके खिलाफ थाना हाफिजगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...