पीलीभीत, अक्टूबर 2 -- पूरनपुर। गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय को शासन द्वारा एमए गृहविज्ञान एवं शिक्षाशास्त्र की कक्षाएं संचालन की अस्थायी मान्यता दी गई है। इसकी कक्षाएं इसी सत्र से आरंभ होगी। 1994 में गन्ना किसानों की कटौती से संचालित हुए कॉलेज में 2016 तक मात्र बीए की कक्षाएं संचालित रहींI प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार शर्मा द्वारा जनवरी 2016 में कार्यभार ग्रहण करने के बाद महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर वाणिज्य की कक्षाएं संचालित की गयी। इसके बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग मे पंजीकरण कराने के बाद 2019 में छः विषय में एमए की कक्षाएं संचालित करायी गयीI इसके अतिरक्त बी ए में अतिरिक्त विषय के रूप में गृहविज्ञान और शिक्षाशास्त्र विषय प्रारंभ कराये गए। वर्ष 2023 में विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी कृषि की मान्यता के साथ साथ बीए स्तर पर इतिहास विषय...