बागपत, अगस्त 24 -- रहतना गांव में आयोजित किसानों की बैठक में गन्ना बकाया भुगतान न करने वाली चीनी मिलों के खिलाफ नाराजगी जताई गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि गन्ना बकाया भुगतान न करने वाली गन्ना मिलों को गन्ना नहीं देंगे। रहतना गांव में गन्ना समस्या को लेकर किसानों की बैठक हुई। बैठक में किसान पप्पू मुखिया ने कहा कि गन्ना मिलो का नया सत्र शुरू होने जा रहा है जबकि गत पेराई सत्र का गन्ना बकाया भुगतान मलकपुर, किनौनी, भैंसाना आदि मिलों द्वारा अभी तक नहीं कराया गया है। किसान महंगी खाद, उर्वरक आदि खरीद कर खेती करने पर मजबूर बने हुए है। गन्ना बकाया भुगतान न होने के कारण किसान को घर खर्च उठाने में किसान को दिक्कत पैदा हो रही है। किसान के सामने उसके बच्चों की पढ़ाई लिखाई से लेकर अन्य सभी खर्च प्रभावित हो रहे है, लेकिन गन्ना मिलों द्वारा समय पर भुगतान...