लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 18 -- राष्ट्रीय किसान संगठन की बैठक में किसानों ने गन्ना भुगतान में हो रही देरी पर कड़ा रोष जताया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि इस वर्ष गन्ना आपूर्ति के 15 दिनों के भीतर भुगतान नहीं किया गया तो आगामी वर्ष किसान गन्ने की बुवाई नहीं करेंगे। बैठक में किसानों ने कहा कि बजाज चीनी मिल प्रशासन हर वर्ष भुगतान में देरी करता है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक संकट झेलना पड़ता है। गन्ना आपूर्ति के महीनों बाद भी कई किसानों का बकाया भुगतान लंबित है। इस स्थिति में किसानों के सामने खाद, बीज और मजदूरी तक के लिए संकट खड़ा हो जाता है। प्रदेश अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा ने कहा कि सरकार और मिल प्रबंधन किसानों की मेहनत का उचित मूल्य समय पर देने में नाकाम साबित हो रहे ...