सहारनपुर, मई 7 -- सहारनपुर। गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा बैठक में डीएम मनीष बंसल ने भुगतान न करने वाली चीनी मिलों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि चीनी मिलें, देवबंद त्रिवेणी मिल से सीख लें। खास है कि जिले की 8 चीनी मिलों द्वारा पेराई सत्र 2024-25 में कुल देय गन्ना मूल्य 1880.47 करोड़ रुपये के सापेक्ष 1560.74 करोड़ यानी 83 प्रतिशत भुगतान किया है। कलक्ट्रेट सभागार में मिल अध्याशियों के साथ बैठक में डीएम मनीष बंसल ने समयान्तर्गत भुगतान के लिए देवबंद चीनी मिल को प्रोत्साहित किया और दूसरी मिलों को इससे सीख लेने की नसीहत दी। चीनी मिल शेरमऊ, नानौता व सरसावा की गन्ना भुगतान की स्थिति भी संतोषजनक पाई गई लेकिन बजाज गांगनौली मिल पर 168.79 करोड़, गागलहेड़ी दया शुगर पर 27.34 करोड़, टोड़रपुर शाकंबुरी पर 37.84 करोड़ तथा चीनी मिल बिडवी पर 23.40 करोड़ रुप...