शामली, अगस्त 9 -- थाना भवन क्षेत्र के गांव यारपुर में शुक्रवार को मास्टर नरेश के आवास पर भारतीय किसान यूनियन की एक पंचायत का आयोजन किया गया । पंचायत में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री मास्टर जाहिद ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश गन्ना उत्पादन का केंद्र माना जाता है गन्ना किसानों के साथ में प्रदेश सरकार छल कर रही है जिसका उधारण समय पर भुगतान न होना व गन्ने की फसल का खर्च के अपेक्षा गन्ने का मूल्य न मिलना जिस कारण आज किसान पिछड़ता जा रहा है समय पर खाद न मिलना और गांवो में विधुत विभाग द्वारा किसानों व मजदूरों पर हो रहे उत्पीड़न करते हुए गांव में स्मार्ट मीटर लगाई जा रहे हैं जिनका संगठन विरोध करता है संगठन को मजबूत बनाने के लिए संगठन के जिला अध्यक्ष शांता प्रधान मास्टर जाहिद के आह्वान पर मास्टर नरेश कुमार को जिला उपाध्यक्...