शामली, अक्टूबर 4 -- क्षेत्र के किसानों ने जिले की तीनों चीनी मिलों के बकाया भुगतान की मांग को लेकर शामली कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए एडीएम सत्येन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। शनिवार को दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि तीनों शुगर मिलें शामली, थानाभवन व ऊन किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान समय पर नहीं कर रही हैं। आज भी तीनों शुगर मिलों पर किसानों का करोड़ों रूपया शेष है, जबकि नया पेराई सत्र प्रारम्भ होने को है। शामली शुगर मिल पर सत्र 2022-23 तथा थानाभवन व ऊन चीनी मिल पर सत्र 2024-25 का करोड़ों रूपयों बकाया है। उन्होने कहा कि धन के अभाव में किसान अपने नियमित खर्चे जैसे बीमारी, बच्चों की पढ़ाई आदि पूरे नहीं कर पा रहा है। ऊपर से किसानों का कृषि कार्ड पर ब्याज निरंतर बढ़ रहा है, बिजली के बिलों पर पैनल्टी लग रही है और विद्युत विभाग द्वारा बिल जमा न होन...