रुडकी, सितम्बर 16 -- इकबालपुर चीनी मिल पर किसानों के करीब 126 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान वर्षों से लंबित है। इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को कांग्रेस विधायकों और किसान प्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड के गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात कर गहरी चिंता जताई। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मेहनतकश किसान अपनी खून-पसीने की कमाई के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं, जबकि सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शेष 106 करोड़ रुपये के भुगतान को लेकर सरकार ने शीघ्र ठोस और स्पष्ट योजना प्रस्तुत नहीं की, तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी। झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने बताया कि बैठक में गन्ना मंत्री ने आश्वासन दिया कि पिछले वर्ष का लगभग 20 करोड़ रुपये का भुगतान आगामी 20 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा। इस संबंध में मिल प्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.