रामपुर, मई 27 -- भारतीय किसान यूनियन भानु की मासिक पंचायत आंबेडकर पार्क में हुई। जहां पर किसानों ने गन्ने बकाया,आवारा पशुओं को गौशाला पहचाने और पिपली वन में अवैध कटान का मुद्दा उठाते हुए सात सूत्रिय ज्ञापन कलेक्ट्रेट में सौंपा। प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने कहा कि किसानों को कर्ज मुक्त किया जाए,पिपली में अवैध कटान बंद हो, शुगर मिल से किसानों का भुगतान दिलाया जाए,तहसील में भ्रष्टाचार बंद हो,आवारा पशुओं को गौशाला भेजा जाए ताकि किसानों की फैसले बच सकें। आवारा पशुओं ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर रखा है। कहा कि वन विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है। शीघ्र डीएफओ कार्यालय पर आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान दानिश अली पाशा,जावेद वारसी, मक्खन सिंह चौहान, मुराद खान, नजराना बेगम,रेखा रानी, सतनाम सिंह,जसवीर सिंह, अखिल खान ,आरिफ अली, सलीम...