मेरठ, जुलाई 2 -- उप गन्ना आयुक्त राजीव राय ने गन्ना बकाया भुगतान करने में शिथिलता बरत रही शुगर मिलों को कड़ी फटकार लगाई और भुगतान राशि का डायवर्जन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। राजीव राय मंगलवार को पांडव नगर स्थित गन्ना भवन सभागार में मासिक गन्ना समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने बकाएदार शुगर मिलों को शेष गन्ना मूल्य भुगतान करने के निर्देश दिए। आगामी पेराई सत्र 2025-26 की तैयारियों का जायजा लेते हुए परिक्षेत्र के समस्त जनपदों के अंतर्गत गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन कार्यक्रम की तैयारियों की भी समीक्षा की। मिल प्रतिनिधियों को सर्वे से प्राप्त अंतिम आंकड़ों के आधार पर 63 कॉलम सूची का ग्रामवार प्रदर्शन कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए। कहा कि गन्ना किसानों को रकबे की जानकारी अनिवार्य रूप से दी जाए। आगामी 20 जुलाई से 30 अगस्त तक ग्राम स...