सहारनपुर, दिसम्बर 22 -- भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष चौ. अनिल महला के नेतृत्व में किसानों ने गन्ना भुगतान और छुट्टा पशुओं आदि की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया और डीएम को ज्ञापन देकर समस्याओं के निराकरण की मांग की। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष अनिल महला ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग द्वारा बंद बिजली कनेक्शनों को चालू दिखाकर लाखों के फर्जी बिल बनाए जा रहे हैं और किसानों को डर दिखाकर अवैध वसूली की जा रही है। गरीब किसानों के राशन कार्ड कैंसिल किए जा रहे हैं जिन्हें जुड़वाने को किसान धक्के खाने को मजबूर है। जिला मंत्री अमरीश राणा ने छुट्टा पशुओं की समस्या उठाते हुए कहा कि बार बार संज्ञान में लाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है व छुट्टा पशु किसानों को आर्थिक व शारीरिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बजाज मिल पर करोड़ों का भु...