मेरठ, दिसम्बर 17 -- भारतीय किसान यूनियन ने गन्ना बकाया भुगतान, गन्ना ढुलाई भाड़ा और घटतौली आदि की शिकायतों को लेकर दो दिन से पांडव नगर स्थित गन्ना भवन पर डेरा डाल रखा है। मंगलवार को भी किसान धरने पर जमे रहे। बंधक बनाए जाने के डर से कार्यालय पहुंचे अधिकारी और कर्मचारी अपने कक्षों में नहीं पहुंचे और पूरे दिन कार्यालय के आसपास घूमते रहे। दोपहर में कार्यालय पहुंचे उप गन्ना आयुक्त राजीव राय को किसानों ने धरने पर ही अपने साथ बैठा लिया। भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि शुगर मिलें पिछले सीजन की तरह गन्ना भुगतान नहीं कर रही हैं। गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली नहीं पकड़ी जा रही है, वहां किसानों का शोषण हो रहा है। अगर किसानों की मांगे पूरी नहीं हुई तो धरना ऐसे ही चलता रहेगा। उप गन्ना आयुक्त राजीव राय ने किसानों की मांगों को पूरा कराने का आश्व...