मेरठ, दिसम्बर 19 -- मेरठ। पांडव नगर स्थित गन्ना भवन पर चल रहा भाकियू का धरना शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। मांगें नहीं माने जाने से क्षुब्ध 75 वर्षीय बुजुर्ग किसान इंद्रपाल मलिक अपने साथी बुजुर्ग किसान जसबीर के साथ गन्ना भवन की तीसरी मंजिल की छत पर अर्धनग्न होकर मुंडेर पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो आत्मदाह कर लेंगे। सूचना पर एसीएम सिविल लाइन, सीओ सिविल लाइन पहुंचे और दोनों किसानों को किसी तरह मनाया। इस पर किसानों ने कपड़े तो पहन लिए लेकिन छत से नीचे आने को मना कर दिया। दोनों किसान देर रात तक छत पर बैठे थे। गन्ना भवन पर चल रहे धरने में किसानों ने शुक्रवार को काकोरी के शहीदों को याद किया। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने 21 दिसंबर को गन्ना भवन पर पंचायत का ऐलान करते हुए कहा मांगें नहीं मानी गईं तो 21 दिसंबर को किसा...