बदायूं, दिसम्बर 3 -- कुंवरगांव। आंवला-बदायूं मार्ग पर मंगलवार शाम गांव गंज तिराहे के निकट बदायूं की ओर से आ रहा गन्ना लदे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राला ने उसी दिशा से पीछे से आ रही प्राइवेट टक्कर मार दी। गन्ना लदे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राला की टक्कर में बस का अगला शीशा टूट गया। अचानक हुए हादसे से बस में बैठी सवारियों में चीखपुकार मच गई। गनीमत रही कि कोई यात्री घायल नहीं हुआ। हादसे के बाद मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई। स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक को किनारे किया, जिसके बाद धीरे-धीरे आवागमन बहाल हो सका। स्थानीय लोगों ने ओवरलोड ट्रालों पर पुलिस-प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि लगातार बढ़ रहे ओवरलोड वाहनों की वजह से सड़क हादसों की आशंका बढ़ जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...