लखीमपुरखीरी, नवम्बर 30 -- गांव बरखेरा में ट्रैक्टर पलट जाने से चालक नीचे दब गया। उसे आनन-फानन में प्राइवेट वाहन से मोहम्मदी सीएचसी पर भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस के अनुसार गांव बरखेरा निवासी शिववीर 30 वर्षीय पुत्र रामपाल शनिवार शाम 5 बजे करीब अपने ट्रैक्टर ट्राली में गन्ना भरकर चीनी मिल के क्रय केंद्र खजुआ पर तुलवाने के लिए खेत से जा रहा था। गांव के बाहर तालाब के किनारे पहुंचते ही ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके नीचे रामपाल के दब जाने से चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण दौड़ पड़े और उन्होंने आनन-फानन में चालक को सकुशल बचाने को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला और उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही घर में कोहर...