काशीपुर, फरवरी 24 -- बसंतकालीन गन्ना बुवाई की तैयारियों को लेकर की समीक्षा काशीपुर। गन्ना विभाग की बैठक में सोमवार को आगामी बसंतकालीन बुवाई की तैयारियों की समीक्षा की गई। आयुक्त ने बुवाई के लिये तय लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिये। सोमवार को राज्य में बसंतकालीन गन्ना बुवाई और दूसरे बिन्दुओं पर आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग चंद्र सिंह धर्मशक्तू की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें आयुक्त ने आगामी बसंतकालीन गन्ना बुवाई की तैयारी की समीक्षा की। कहा कि बुवाई के आवंटित लक्ष्य की पूर्ति के लिये ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, सहायक गन्ना आयुक्त रोज बुवाई की प्रगति की समीक्षा करें। सहायक गन्ना आयुक्त ने बताया कि रेड रॉट से प्रभावित गन्ना प्रजाति को- 0238 का प्रतिस्थापन किया जा रहा है। आगामी बसंतकालीन गन्ना बुवाई में नई उच्च शर्करायुक्त प्रजात...