लखीमपुरखीरी, जुलाई 26 -- कुम्भी चीनी मिल प्रबंधन ने मानसून सत्र की गन्ना बुआई की शुरुआत कराई। चीनी मिल के गन्ना प्रमुख ने फीता काटकर बुआई का आगाज किया। मिल प्रबंधन ने चार फिट दूरी पर गन्ना बुआई करने पर जोर दिया। कस्ता क्षेत्र के गांव रतहरा (सेनपुर) में रामकिशुन मौर्य के खेत में कुम्भी चीनी मिल प्रबंधन ने मानसूनी गन्ना सत्र का शुभारंभ किया। गन्ना बुआई का शुभारंभ चीनी मिल के महाप्रबंधक (गन्ना) चंद्रहास विकल ने फीता काटकर कराया। बुआई से पहले बीज व मृदा का उपचार उचित रूप से किया गया। कोना 0118 प्रजाति के गन्ना बुआई की गई। मिल प्रबंधन ने 4 फीट की दूरी पर गन्ना बुआई करने का किसानों से आग्रह किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उप प्रबंधक बीपी यादव, सीडीओ नीरज सिंह, हरिओम वर्मा, शशांक श्रीवास्तव, भोलानाथ यादव सहित क्षेत्र के तमाम किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्...