मेरठ, मार्च 2 -- गुरुवार को गन्ना विकास परिषद मोहिउद्दीनपुर एवं उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम लिमिटेड मोहिउद्दीनपुर के द्वारा गन्ना उत्पादन वृद्धि हेतु बसंत कालीन कृषक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें बीज बदलाव एवं गन्ना उपज बढ़ाने के लिए विभिन्न क्षेत्र के विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य अतिथि जिला गन्ना अधिकारी ने कहा कि किसान बीज बदलाव करके गन्ना उत्पादन बढ़ाएं। स्वस्थ बीज का चुनाव करें और ट्रेंच विधि से 3-4 फीट पर गन्ना बुवाई के साथ ही सहफसली खेती के रूप में गन्ने के साथ दलहन व तिलहन की खेती कर अपनी आय दोगुना करें। उन्होंने किसानों के सवालों के भी जवाब दिए। उन्होंने बसंतकालीन नई गन्ना प्रजातियों की बुवाई करने व सीओ-0118, कोशा. 13235, सीओ-15023 एवं को. लख.14201 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शुगर मिल के म...