बिजनौर, जून 26 -- कृषि वैज्ञानिकों द्वारा गन्ना बीज उत्पादको के खेतों का निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गुरूवार को नगीना स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. केके सिंह ने गांव मुरलीवाला स्थित बदन सिंह व हरपाल सिंह तथा सुआवाला स्थित जितेन्द्र सिंह के विभाग द्वारा स्वीकृत गन्ना को.शा. 13235, को.शा. 18231, को.लख.14201, को. 0118 प्रजाति के गन्ना बीज खेतों का निरीक्षण किया। कम लागत से अधिक उत्पादन हासिल करने सहित बीमारियों की पहचान और बचाव सम्बन्धी उपायों की जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। क्षेत्रीय भ्रमण के बाद गांव मुरलीवाला में किसान गोष्ठी आयोजित करके कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को प्रशिक्षित किया गया। गोष्ठी के दौरान रेड रॉट सम्बन्धी विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। उपस्थित किसानों को पायरिल्लाऔर ट...